Home Politics भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू जी के निर्देश में...

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू जी के निर्देश में ग्लोब चौक भिलाई में भाजयुमो विशेष सदस्य विशाल शाही द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया।

550
0

न नौकरी मिली न पैसा*
लोगो को रोजगार दिलाने के नाम पर पैसो की ठगी रष्ट्रीय सचिव युथ कांग्रेस द्वारा की गई।कांग्रेस ने प्रदेश में बेरोज़गार युवाओ को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन जिस तरह मुख्यमंत्री,गृहमंत्री के गृहजिले में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता युवाओ के भविष्य के साथ खेल रहे है उनको ठगी का शिकार बना रहे है यह बहुत दुखद विषय है,
एवम इस तरह के अन्य युवा जो भी ठगी का शिकार हुए है भाजयुमो उनके साथ खड़ी है
भाजयुमो के प्रदेश सदस्य विशाल शाही ने कहा अगर प्रशाशन 3 दिवस के भीतर उचित कार्यवाही नही करती तो भाजयुमो उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से अविनाश प्रधान शीतल सिंह आकाश सोनी भूषण, आदर्श द्विवेदी, तेजस, कृष्णा , पीटर , बिट्टू , अभिषेक , सिरीस
नितेश, हिमेश, बिठ्ठू,मोनू,आकाश, प्रमोद, सुजल, प्रुशोत्तम,चाँद,अमन,छोटू, ,पियूष गायकवाड़, विशिष्ठ, भरत,जीत , धरम,राजवीर सुशील आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here