Home Uncategorized *भारत एल्युमिनियम कंपनी ने स्थानीय लोगों को किया रोजगार से वंचित*

*भारत एल्युमिनियम कंपनी ने स्थानीय लोगों को किया रोजगार से वंचित*

718
0

वेदांता अधिकृत भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड द्वारा कार्बन मेंटेनेन्स का ठेका जर्मनी देश के thyssenkrupp नामक कंपनी को दिया गया है जिसमें उक्त ठेका कंपनी द्वारा अपने पेटी ठेकेदार GBS GROUP को मैनपॉवर सप्लाई का ठेका दिया है जिसके द्वारा बालको के स्थानीय लोगों को किनारे कर बहारी भर्ती की जा रही है GBS GROUP द्वारा हालहि में 20 से 50 इंजीनियर की भर्ती बहार राज्यों से की है जिसका विरोध स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों द्वारा किया जा रहा है जब बालको में उद्योगों स्थापित है बालकों में भी होनहार लोगों की कमी नही है तो फिर thyssenkrupp द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित क्यो रखा जा रहा है अभी तो नया प्रोजेक्ट का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है और वेदान्ता समूह बालको प्रबंधन द्वारा अपना रंग दिखाते हुए स्थानीय ठेकेदारों की भी उहेलन करते हुए मेंटेनेंस का ठेका बहारी कंपनी को दिया साथ ही ठेका कंपनी ने भी स्थानीय ठेकेदारों को दरकिनारा कर पेटी ठेकेदार GSB GROUP बहारी कंपनी को ठेका दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here