Home Uncategorized भारत रत्न: धूमधाम से मनाई गई डा. भीमराव आंबेडकर जयंती, रैली का...

भारत रत्न: धूमधाम से मनाई गई डा. भीमराव आंबेडकर जयंती, रैली का जगह-जगह हुआ स्वागत

617
0

गेवरा/दीपका – आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जंयती के उपलक्ष्य पर रविवार को गेवरा-दीपका में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान जय भीम और जय भारत के जयघोष से शहर गूंज उठा। नीले झंडों के साथ बाइक रैली सुबह 10 बजे से डॉ. अंबेडकर मेमोरियल पार्क प्रगति नगर से शुरू हुई, जो विभिन्न चौक और बाजारों से होते हुए गेवरा कॉलोनी से वापस स्थित डॉ.आंबेडकर मेमोरियल पार्क प्रगति नगर दीपका में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को आंडेबकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।बाइक रैली में सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहिब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। संयुक्त आयोजन समिती गेवरा-दीपका की ओर से बाइक रैली का अयोजन किया गया। इसमें लोग नीले रंग की पगड़ी पहन कर पहुंचे थे, जो रैली के दौरान भंगड़ा डालते नजर आए।समिति के महासचिव श्री धरमलाल टण्डन जी ने कहा कि अंबेडकर मेमोरियल पार्क को इस प्रकार बनाएंगे की हमें लखनऊ जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। पिछड़े व वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए उनका संघर्ष युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वह समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें। रैली का उद्देश्य बाबा साहेब की सोच को जन-जन तक पहुंचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here