
भिलाई में अब ढिलाई नही मुहिम के अंतर्गत भिलाई टाउनशिप की समस्या को लेकर 20/6/2021 को हेल्पलाइन नंबर 9981197777,7587329553 जारी किया था।जिसमे नगर वासियो ने अपनी समस्या को सेवा परमोधर्मः के सदस्यों से साझा किया।सेवा परमोधर्मः के सदस्यों ने हर सेक्टर में एक युवा वॉलिंटर की नियुक्ति की और यह वॉलिंटर प्रार्थियों के घर का युवा था जो अपने छेत्र की मांग को सेवा परमोधर्मः से साझा किया।वॉलिंटर जैसे हुडको:-तेजश मानकर,सेक्टर 9:-भूषण कुमार,सेक्टर 8:-कृष्णदीप,सेक्टर 7 पीटर,सेक्टर 6 अभिषेक,सेक्टर 5 आदित्य रॉय,सेक्टर 4 लवी,सेक्टर 2 आदर्श द्विवेदी,सेक्टर 1 अविनाश प्रधान,रुआबंधा विकाश शाही,खुर्सीपार करण भारद्वाज,सेक्टर 10 सुजीत ठाकुर।हर सेक्टर की लगभग समस्या समान थी जिसे वॉलिंटर के समक्ष साझा कर कुल 6 सूत्री मांग नगर वासियो की सामने आई।जिसे नगर सेवा विभाग के समक्ष उठाने का बेड़ा सेवापरमोधर्म ने उठाया और करीब 1 हफ्ते में 725 लोगो की समस्या सेवा परमोधर्मः के पास दर्ज हुई।नगर सेवा विभाग की
महाप्रबंधक जी, राधिका श्रीनिवासन जी
(सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग,phd
सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग phed
के समक्ष 6 सूत्री मांग
- प्रदूषित पेयजल की समस्या
- सीवेज लाइन वह गटर टूट-फूट मरम्मत एवं सफाई तथा पानी जमा को रोकने का प्रबंधन किया जाए।
- टाउनशिप में सूवरों की संख्या वृद्धि हो गई है । जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से स्वाइन फ्लू फैलने की समस्या हो सकती है। इसलिए सूवरों पर नियंत्रण किया जाए।
- सड़क पर मवेशियों के जमाव से सड़क वाहन दुर्घटना की समस्या पूर्व संभावित है।
- अव्यवस्थित झाड़ियों की कटाई छटाई की जाए।
- डेंगू की रोकथाम हेतु दवा छिड़काव धुआ गाड़ी चलाया जाए।
को रखना तय हुआ।आज जब सेवापरमोधर्म के सदस्य नगर सेवा विभाग पहुचे तो वहाँ ना मुख्य महाप्रबंधक जी, थे ना
महाप्रबंधक जी थी।इनके अवज में नरिंदर पॉल जी के समक्ष मांग रखी और कहा यदि कार्य पूरा नही होता है तो राधिका श्रीनिवासन जी व p.k घोष जी अपना इस्तीफा देवे।दोनों अधिकारी छुटियाँ मना रहे थे।ये सारे क्रिया की जानकारी दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी के समक्ष सदस्यों ने रखा और उचित कार्यवाही की मांग की और सांसद जी का मार्गदर्शन लिया।अविनाश प्रधान की अगुवाई में यह आवदेन कार्यक्रम किया गया।जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष सदस्य विशाल शाही व श्री राम जन्मोउत्सव समिति के पूर्व प्रखड महामंत्री डिम्पी सिंह जी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य रूप से नितेश , सुजीत, प्रमोद , हिमेश सुजल , नरेंद्र , मोनू , देव , अंकित,
आदर्श द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, प्रशांत दलाई, पियूष गायकवाड़, कैलाश निषाद, दुर्गेश कुमार ,विशिष्ट,हर्ष , सुमित, आदि टाउनशिप वाशी उपस्थित थे।
