
वार्ता को एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी सकारात्मक पहल नही होने से नाराज
सात दिन की मोहलत उपरांत अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी , सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन
अपनी मांगों को कई बार एसईसीएल प्रबंधन के सामने रखने के बावजूद भी किसी प्रकार का सकारात्मक प्रयास एसईसीएल प्रबंधन से नही होने के बाद उर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले क्षेत्र के भुविस्थापितों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ।
एसईसीएल प्रबंधन से नाराज भुविस्थापितों ने इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के के साथ श्रमिक चौक से लेकर दीपका महाप्रबंधक कार्यालय तक मार्च किया व एसईसीएल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार रोके जाने पर मुख्य द्वार पर ही धरना दिया गया । करीबन एक घंटे की नारेबाजी के बाद एसईसीएल प्रबंधन की तरफ से शशांक देवांगन जीएम माइनिंग की समझाइश व आस्वासन के उपरांत व ज्ञापन लेने के बाद भुविस्थापितों का आक्रोश शांत हुआ ।

बता दें कि 14 अगस्त को भूविस्थापितो की 15 सूत्रीय मांगों पर एसईसीएल हेडक्वाटर में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमे प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ने आश्वसन दिया था कि एक माह के भीतर भुविस्थापितों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा व 15 दिनों के भीतर प्रस्तावित मांगों को प्रकियाधीन करने अधिकारियों को भेज जाएगा , परंतु आगे कोई पहल नही होने के कारण अब एक बार फिर से भूविस्थापितो ने अनिश्चितकालीन आंदोलन का ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा है ।
भुविस्थापितों के इस आंदोलन को ट्रक एवं ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन दीपका द्वारा भी समर्थन दिया गया है व एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबा ठाकुर व प्रबलेश व ज्ञान जायसवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से रविंद्र जगत प्रकाश कोर्राम संदीप कंवर राहुल जायसवाल ललित महिलांगे अनसुईया राठौर भागीरथी यादव राजेश कुमार हेतराम सिदार दीपक श्याम शनीष कुमार बालेश्वर सिंह कंवर बाली कोर्राम गणेश श्याम हरनारायण चंद्रिका प्रसाद अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

