Home Uncategorized मदरसा गरीब नवाज़ कूचेना में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही धूमधाम और...

मदरसा गरीब नवाज़ कूचेना में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही धूमधाम और शानो शौकत के साथ मनाया गया।

241
0


आज मदरसा गरीब नवाज़ कूचे ना में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही धूमधाम और शानो शौकत के साथ मनाया गया। जिसमें हमारे गांव कूचे ना के मुसलमान कौम के लोगो ने जिसमे बच्चे बूढ़े नौजवानो ने बड़ चढ़कर अपनी अपनी हिस्सदारी निभाई। और वार्ड-62 के पार्षद पति श्री विनय बिंझवार वार्ड 61 के पार्षद श्री शहीद कुजूर जी शनी देव मदरसा गरीब नवाज़ में तशरीफ़ लाकर। तमाम कमेटी के मेंबरान को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
आज सुबह 09:00 बजे सलातो सलाम से प्रोग्राम का आगाज़ किया गया।
सलातो सलाम के बाद हमारे वोलमाओ ने तकरीर और नाते नबी से खूब शमा बांधा
तकरीर के तुरंत बाद फातिहा ख्वानी हुई । इसके बाद आम लंगर का अह तेमाम किया गया।
सरकार के आदेश का पालन करते हुए। ईद मिलादुन्नबी बड़ी ही शांति और सौहार्द के मनाया गया…..।
जिसमें प्रमुख रूप से सदर अ. रहमान खान , नायाब सदर सफी खान, दिल बहार खान, मो. युनूस,मो. मुस्ताक, रमजान अली, बशीर खान, नूर मोहम्मद,मो. आशिम अंसारी, सहजादा,मो. ईद मोहम्मद, आलम खान, जावेद खान,मोहर अली, असगर अली,आफताब,मो.इम्तियाज़, शोएब मिर्जा बेग, ऐनुल खान,मो. रज़्ज़ाक, सरफुद्दीन, रज्जाक खान सरफराज खान अज्जू खान साबिर अली उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here