Home Uncategorized मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दीपका थाना चौक में किया...

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दीपका थाना चौक में किया चक्का जाम।

1469
0

दीपका क्षेत्र अंतर्गत हरदी बाजार बाईपास में टेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक चालन करते हुए दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें सागर लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति फूलसाय तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखते हुए कोरबा रेफर कर दिया। इस घटना में आक्रोशित मृतक के परिजन ने दीपका के थाने चौक में मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया जिसमें दीपिका थाना प्रभारी अनिल पटेल कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़ा एवं दीपका नायाब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव के मध्यस्थता में परिजन को 2 लाख 35 हजार की सहायता राशि दी गई तब कहीं जाकर चक्का जाम शांत हुआ।आपको बता दें कि इसके एक दिन पूर्व भी एक टेलर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई थी

दीपका में आये दिन जाम लगता है जिसका जिम्मेदार एसईसीएल प्रबंध है एसईसीएल प्रोडक्शन तो बढ़ाता है किंतु रोड के बारे में ध्यान बिल्कुल नहीं देता चाहे यह रोड खदान में हो या खदान के बाहर, एसईसीएल को केवल अपने प्रोडक्शन से ही मतलब है आम जनता की मौत से उसको कोई सरोकार नहीं। एसईसीएल में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है परंतु इन दुर्घटनाओं से भी एसईसीएल प्रबंधन कोई सबक नहीं लेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here