
हरदीबाजार – कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए को देखते हुए शासन के द्वारा सभी जगह शहर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का अभियान प्रारंभ किया है वही आज ग्राम बोईदा में कोविड १९ का टीका ग्रामीणों को लगाया गया। इस अवसर पर पहुंचे जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं युवा नेता उत्तम पटेल ने क्षेत्र के लोगों व ग्रामीणों को कहा कि शासन द्वारा जो टीकाकरण किया जा रहा है वह बहुत ही जरूरी है टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है इस से डरे नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्र आकर टीका लगवाएं, टीका लगवाने से ही बीमारी जल्द से जल्द दूर होगी, सभी लोगों से विनम्र निवेदन किया है कि कोविड-19 टीकाकरण से डरे नहीं बल्कि लोगों को और भी जागरूक करें ताकि वो लोग भी टीका लगवाएं। वही युवा नेता उत्तम पटेल ने बुजुर्गों को साल श्री फल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनीता यादव सरस्वती श्रीवास लखी कंवर रामलाल नायक सुराजी पटेल एवं स्वास्थ स्टॉफ व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।