Home Uncategorized रतिजा पावर प्लांट में बड़ा हादसा गर्म राख की चपेट में तीन...

रतिजा पावर प्लांट में बड़ा हादसा गर्म राख की चपेट में तीन लोग गंभीर

339
0

गेवरा दीपका:- कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम रतीजा पावर प्लांट मैं गर्म राख की चपेट में तीन मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हें एसईसीएल नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी हॉस्पिटल में रिफर किया गया।

इस मामले की सूचना 112 पुलिस को दी गई थी पुलिस पहुंचने के पहले ही घायलों को अस्पताल ले जाया गया । बताया गया कि लोडर की सहायता से जलते कोयले को राख समेत जब ट्रेलर में डाला जा रहा था तभी हाईड्रा के बकेट से गर्म राख नीचे आ गिटा जिसकी चपेट में शिवकुमार सोनी , आपरेटर महेंद्र प्रसाद पांडेय और ट्रेलर चालक मो .जे .अंसारी आ गए।

आनन – फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है । दीपका पुलिस को घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है । मामले में जरूटी कार्टवाई पुलिस की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here