
रायगढ़/रामभांठा:– ये मुद्दा व्यक्तिगत नही बल्कि समाज का है,, हमारे समाज में हो रहे अन्याय अत्याचार,खुले आम मौत के तमाशे से अगर हमको कोई फर्क नही पड़ता तो यकीन मानिए की हमारा जमीर और हमारी आत्मा मर चुकी है,एक बच्चे खुले आम स्कूल परिसर में मार दिया जाता है,और स्कूल प्रशासन मुक दर्शक बनके बैठा रहता है,सरकारी स्कूल में ऐसा हादसा होना क्या मामूली बात है??,सोचिए जरा??? शासन प्रशासन पर ये सीधा सवाल है…..ये लड़का है सागर टंडन जो कक्षा नवमी में पढ़ता है,आपसी रांजिस और विवाद में दो लडको द्वारा क्लास रूम में इनकी हत्या कर दी जाती है,और समाज का आइना कहे जाने वाले शिक्षक उस वक्त कहां थे??,सोचने वाली बात है…..इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी कोई अपनी आंखे नही खोल रहा है……प्रदेश के सभी संगठन से अपील है कि इस मामले में उचित संज्ञान ले,और बच्चे को न्याय दिलवाए…..ये घटना रायगढ़ के राम भांटा सरकारी स्कूल की है…


