Home Uncategorized वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कं.लि. द्वारा बनाये गए अवैध बॉउंड्रीवाल तोड़ने आज...

वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कं.लि. द्वारा बनाये गए अवैध बॉउंड्रीवाल तोड़ने आज चली शाशन की बुलडोजर

241
0

कोरबा – वेदांता अधिकृत भारत एल्युमीनियम कंपनी द्वारा बालको में कुछ दिनों से टाऊनशिप में अवैध बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा था जो कि नगर निगम के अनुमति बिना बनाया जा रहा था और राजस्व विभाग के बड़े झाड़ के जंगल मत की भी भूमि में बेजा कब्जा करते हुए सागौन के पेड़ों की भी कटाई कर के 3 मीटर ऊँचा बाउंड्रीवाल निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था जिसकी शिकायत बालको के आस पास के प्रभावित ग्रामीणों ने राजस्व विभाग में कि थी जिसपे आप कोरबा राजस्व विभाग तहसीलदार श्री सुरेश साहू जी के मौजूदगी में जे.सी.बी मशीन के माध्यम से अवैध बाउंड्रीवाल को तोड़वाया गया
आस पास गांव के प्रभावित ग्रामीण ने तहसीलदार जी को इस एतिहासिक कार्य कराने के लिए धन्यवाद कहाँ।

अब देखना ये है कि बालको प्रबंधन द्वारा कोरबा नगर पालिका निगम के बिना भवन निर्माण शाखा से अनुमति प्राप्त किये बिना बनाये गए बाउंड्रीवाल को कोरबा नगर निगम आयुक्त और बालको जोन कमिश्नर द्वारा कब तोड़ने की कार्यवाही होती है

कोरबा वन विभाग के बालको रेंजर द्वारा भी अभी तक बालको नगर प्रशासन द्वारा कराए गए पेड़ कटाई को लेकर किसी प्रकार कि कार्यवाही नहीं देखने मिली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here