
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिलेवासियों के लिए जिला महिला कांग्रेस कोरबा (ग्रामीण) की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रादेवी महंत ने अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं। उन्होंने सभी के लिए भगवान गणेश से सुख, समृद्धि, और सफलता की कामना की है। गणेश चतुर्थी का यह पर्व, जो 7 सितंबर 2024 को पूरे देश में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लोग भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करेंगे। दस दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन गणेश विसर्जन के साथ होगा।
श्रीमती चित्रादेवी महंत ने कहा कि इस पावन अवसर पर जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगीत और नृत्य का आयोजन किया जाता है , जो लोगों के बीच समरसता और एकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी से इस पर्व को शांति, सौहार्द और सामुदायिक भावना के साथ मनाने का आग्रह किया। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सभी के जीवन में खुशियाँ, सफलता, और समृद्धि लाऐं।
