Home Lifestyle Fitness सीआईएसएफ ने मनाया बावनवां स्थापना दिवस

सीआईएसएफ ने मनाया बावनवां स्थापना दिवस

289
0

गेवरा सीटीईआई प्रांगण में आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने अपना 52वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर श्री एस. एम. चौधरी , निदेशक वित्त एसईसीएल बिलासपुर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे । स्थापना दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में बल के जवानों ने परेड कर देश व अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा प्रगट की । मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए श्री संजय कुमार द्विवेदी उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल एसईसीएल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1961 से ही सीआईएसएफ लगातार देश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों , अति-महत्वपूर्ण स्थानों व 70 से अधिक वीआईपी को सुरक्षा प्रदान कर रहा है जिसके लिए सुरक्षा बल के सभी जवान , अधिकारी एवं पूरा प्रबंधन बधाई का पात्र है । कोरोना काल मे भी सभी महत्वपूर्ण नियमों का पालन करते हुए एसईसीएल ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है । द्विवेदी ने आगे कहा कि 2021-22 वित्तीय वर्ष में एसईसीएल का लक्ष्य 172 मिलियन टन कोयला उत्पादन का है जिसको प्राप्त करने में सीआईएसएफ अपने हर मुमकिन सहयोग के लिए सदैव उपलब्ध है । इसके बाद मुख्य अतिथि एस. एम. चौधरी ने सुरक्षा बलों व उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं देश की तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा बल के बावनवे स्थापना दिवस पर जवानों के बीच उपस्थित रहने का मुझे अत्यंत हर्ष है । उन्होंने सीआईएसएफ के संर्वांगींण विकास के लिए शुभकामनाएं दी व सीआईएसएफ चार कर्मठ बल सदस्यों निरीक्षक महावीर प्रसाद गोदरा , प्रधान आरक्षक हिरण्य नायक , आरक्षक महेंद्र कुमार पासवान एवं आरक्षक सतीश कुमार कुशवाहा को स्मरण किया जिन्होंने विभिन्न मौकों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आपने प्राणों की आहुति दी । बल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्थापना से ही बल बंदरगाह , एयरपोर्ट , इस्पात निर्माण , व कोयला उत्पादन से जुड़ी विभिन्न औद्योगिक संस्थानों समेत अति महत्वपूर्ण अन्न स्थानों की सुरक्षा तो कर ही रहा है साथ ही साथ 2006 के उपरांत 70 से अधिक अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में भी संलग्न है । कोविड-काल मे मुख्य अतिथि ने जवानों से कोविड के नियमों का पालन करने एवं प्रत्येक संभव सावधानियां बरतने की अपील की । कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया व सर्वहित की कामना की । कार्यक्रम में श्री एस. एम. चौधरी , निदेशक वित्त एसईसीएल बिलासपुर श्री संजय कुमार द्विवेदी उपमहानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल एसईसीएल समेत श्री एस के मोहंती महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र , श्री ओ पी रंजन शाह महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र , श्री डी के सिंह महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र,इकाई कमांडेंट विवेक शर्मा , सहायक कमांडेंट मलकीत सिंह , दिलप्रीत सिंह चीमा , मोहित अरोरा , पास्कल तिर्की ,इकाई के अन्य अधिनस्थ अधिकारी और बल सदस्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here