Home Uncategorized हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

547
0

*स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद अग्रवाल सभा के सदस्यों से मिलकर नगरपालिका परिषद दीपिका की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान जी ने हर संभव मदद करने की की घोषणा*

श्री अग्रवाल सभा दीपका की बैठक रखी गई थी जिसमे अग्रसेन चौक को लेकर चर्चा हुई श्री अग्रसेन जयंती वाले दिन 7/10/2021 को रैली के समय श्री अग्रसेन चौक के बोर्ड का अनावरण किया जाना तय किया गया उसके बाद अग्रवाल सभा दीपका के अध्यक्ष श्री पवन केडिया जी की अगुवाई में नगर पालिका अध्यछा श्री मती संतोषी दीवान जी का धन्यवाद देने उनके निवास गये सभा अध्यक्ष के साथ दीपका अग्रवाल सभा से श्री हजारी मल मोदी जी श्री रामावतार अग्रवाल जी श्री J P अग्रवाल जी श्री गिरधर पालीवाल जी श्री राजेश सिंघल जी श्री दिनेश मित्तल जी श्री मुकेश अग्रवाल जी श्री बजरंग अग्रवाल जी श्री निमेश अग्रवाल जी श्री विशाल अग्रवाल जी श्री अतुल अग्रवाल जी मौजूद रहे श्री मती संतोषी दीवान जी ने श्री अग्रसेन चौक के लिये हर प्रकार के सहयोग का अस्वासन दिया
श्री अग्रवाल सभा दीपका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here