
आज दिनांक 4 सितंबर 2021 को यादव परिवार के द्वारा स्वर्गीय गंगाप्रसाद यादव(पिता जी) एवं स्वर्गीय राजपति यादव(माता जी) की याद में बिलासपुर सोन गंगा मंदीर में बैठने की उचित व्यवस्था के लिये 2 नग सिटिंग चेयर लगाया गया एवं मंदीर में गुप्तदान कर पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजली दी गयी।
यादव समाज की इस पहल से निश्चित ही जनता को बैठने की उचित व्यवस्था मिलेगी एवं इस सराहनीय प्रयास से लोगों के बीच याद किये जायेंगे स्व.गंगाप्रसाद यादव जी एवं स्व.राजपति यादव ।
इस पहल में यादव परिवार की ओर से प्रशान्त यादव, अविनाश यादव,सूनील यादव , दुर्गेश यादव शामिल हुए

