
राज्य सरकार (State Government) ने उद्योग विभाग (Industry Department) में बड़े पैमाने पर तबादले ( Transfered) के आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अपर संचालक से लेकर मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, प्रबंधक सहित 48 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उद्योग विभाग के संयक्त सचिव अनुराग पांडेय (Joint Secretary Anurag Pandey) ने देर शाम आदेश जारी किया है।



