
कॉलोनी में प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी इसी समस्या को लेकर के उर्जा नगर के महिला एवं दीपका वासियों ने एसईसीएल की एवं रोड सेल की गाड़ियों को रुकवाया रुकवाने के तत्पश्चात एसईसीएल गेवरा के डिप्टी सीएम सतपाल भाटी,रोड सेल इंचार्ज वर्मा के सुरेश सिविल इंचार्ज मौजूद हुए मौजूदा आंदोलन करने वाले विशाल शुक्ला विकास सोनी बंटी लहरें नितेश शर्मा सारिका यादव सुभद्रा यादव से बातचीत कर उन्होंने आश्वासन दिया कि तात्कालिक रूप से कॉलोनी परिसर के बीच में जो रोडप्वाइंट है उसे बंद किया जाएगा साथ ही 1 हफ्ते के अंतराल में स्प्रिंकल मशीन को चालू किया जाएगा जिसमें प्रदूषण की समस्या को कम किया जा सकता है तब इसी में सर्त कॉलोनी वासियों ने चक्का जाम समाप्त किया चक्का जाम में प्रमुख रूप से विशाल शुक्ला विधायक प्रतिनिधि विकास सोनी पार्षद बंटी गिलहरी नितेश शर्मा सारिका यादव रवि कांत साहू रोशन निर्मलकर सुभद्रा यादव किशोर श्रीवास सुनील शर्मा जमुना गुप्ता प्रशांत मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे
