
1)चुकी दुर्ग जिला में संक्रमण दर दूसरे जिलों से अधिक है उसे काबू करने के लिए शहरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण शिविर की व्यवस्था की जाये जिसमे सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों की भी सहभागिता होनी चाहिए।
2)शराब के ठेकों को सिमित समय के लिए खोलना या हो सके तो तब तक के लिए बंद कर देना चाहिए जब तक दुर्ग जिला में महामारी काबू में न आ जाये।
3) दुर्ग जिलो में पहले की तरह जिले की सीमाओं पे बाहर से आने वाले लोगो की जांच करने के पश्चात ही जिले में प्रवेश होना चाहिये।
4)जिले में किसी भी तरह के चुनाव की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित करना चाहिये और सप्ताह में 1 दिन का लोकडॉन लगाना चाहिए और उसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश देना चाहिए।
5)उपरोक्त सभी सुझावों को लागू करने के लिये दुर्ग जिले के भाजयुमों कार्यकर्ता दुर्ग प्रशासन के साथ हर समय तैयार है और प्रशासन के साथ दुर्ग जिले के लोगो के लिए खड़े है