
राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद संगम लाल गुप्ता से कोरबा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीपक जायसवाल ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय में सौजन्य भेंट किया संगम लाल गुप्ता अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में रायपुर में ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न समाज प्रमुखों एवं प्रदेश पदाधिकारियों से प्रदेश कार्यालय में रूबरू हुए इस दौरान कोरबा से जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीपक जायसवाल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण की बैठक में शिरकत करते हुए उन से सौजन्य भेंट कर ऊर्जा नगरी काले हीरे की धरती में कोरबा आगमन का न्योता दिया। राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ के 2 बार सांसद एवं 1 बार विधायक रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण किए जाने पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा अनेकों कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित हुआ है कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, मोर्चा के सह प्रभारी कोमल जंघेल, महामंत्री भरत वर्मा डॉ खिलावन साहू, उपाध्यक्ष सुनीता मानिकपूरी सहित प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
