Home Uncategorized बूस्टर डोज लगाना है करोना महामारी को मार भगाना है – संतोषी...

बूस्टर डोज लगाना है करोना महामारी को मार भगाना है – संतोषी दीवान

1334
0

आज से निशुल्क बुस्टरडोज का तीन दिवसीय महाअभियान प्रारंभ

दीपका – नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में आज से 12 ,13 एवं 14 सितंबर तक तीन दिवसीय निशुल्क करोना वैक्सिंन बूस्टर डोज लगाने का महा अभियान चलाया जा रहा इस संबंध में नगर पालिका दीपका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान की अध्यक्षता में एवं दीपका तहसीलदार श्री श्रीवास्तव जी के विशेष उपस्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भोला सिंह ठाकुर द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमति संतोषी दीवान ने समस्त नगर वासियों से अपील की कि करोना का बूस्टर डोज सभी नागरिकों को लेना अनिवार्य है जो भी बूस्टर डोज नहीं लिए हो वह तीन दिन के अंदर अवश्य ले इससे हमारे परिवार एवं समाज दोनों को करोना के महामारी से बचने में सहायता मिलेगी । तहसीलदार श्रीवास्तव जी ने सभी जनप्रतिनिधियों ,व्यापारी संघ एवं सभी समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने आसपास के सभी क्षेत्रों में प्रचार कर पूर्ण रूप से बूस्टर डोज लगवाने में सहयोग करें इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद रामकुमार कवर, राकेश सिंह ,एल्डरमैन केदारनाथ सिंह, भगवती यादव ,कुलदीप तिवारी पूर्व पार्षद उत्तम कुमार दुबे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा राठौड़, व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीमेश अग्रवाल ,समाजसेवी विशाल अग्रवाल, ऑटो संघ के पदाधिकारी गण सहित दीपका क्षेत्र के अन्य कई समिति के पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here