Home Uncategorized डीजल चोरी , खदान के ऑपरेटरों से मारपीट और कालोनी में उड़ते...

डीजल चोरी , खदान के ऑपरेटरों से मारपीट और कालोनी में उड़ते डस्ट के खिलाफ पांचों श्रम संगठन ने दीपका प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा

657
0

गेवरा दीपका न्यूज़ :-आज संयुक्त यूनियन एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू इंटक के तत्वधान में एसईसीएल दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय का जमकर घेराव एवं नारेबाजी करते हुए डीजल चोरी वह डस्ट से परेशान कॉलोनी वासियों की समस्याओं का समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त यूनियन के समस्त पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एक साथ सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर अपनी मांगों को पुरजोर से जीएम ऑफिस दीपका के सामने प्रदर्शन करते हुए रखा । और जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया । महाप्रबंधक दीपक क्षेत्र के द्वारा इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने वह डीजल चोरी व अन्य चोरी को रोकने कोई ठोस कदम उठाने का आश्वासन पर यह अंदोलन को समापन किया गया। और यह दोनो समस्या का निराकरण जल्द से जल्द प्रबंधन दीपका क्षेत्र के द्वारा नहीं किया गया तो आगे की रणनीति संयुक्त यूनियन के द्वारा बनाई जाएगी । और इसके लिए रोड की लड़ाई लड़ी जाएगी यह कहते हुये समस्त यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण के द्वारा एक साथ संयुक्त यूनियन जिंदाबाद के नारे व अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है के नारों के साथ यह आंदोलन का कार्यक्रम को समापन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here