Home Uncategorized दीपका के नए टीआई से प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया सौजन्य...

दीपका के नए टीआई से प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया सौजन्य भेंट

315
0

दीपका/कोरबा:-
नवपदस्थ दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी से प्रेस क्लब गेवरा दीपका के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की और नगर में शांति व्यवस्था कायम रखना में एक दूसरे का सहयोग देने की बात कही गई।
दीपका थाना प्रभारी का प्रेस क्लब के सदस्यों ने बुके भेंटकर स्वागत किया और नगर में संचालित अवैध गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। थाना प्रभारी ने प्रेस क्लब के सदस्यों को आश्वस्त किया कि किसी भी सूरत में गुंडागर्दी बर्दाश्त नही की जाएगी।

इस दौरान प्रेस क्लब गेवरा दीपका के पदाधिकारी मनोज महतो राजेश साहू संतोष गुप्ता देवेंद्र खरे ललित महिलांगे राजेश चौहान जावेद अंसारी सेत मसीह उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here