

नव युवक दुर्गा समिति पुष्प वाटिका दीपका में नवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं महिला एवं युवतियां की भागीदारी रही मां दुर्गा के जयकारा के साथ पूरे नगर में शुभ यात्रा में शामिल हुए यात्रा दीपका पुष्प वाटिका पंडाल से शुरू हुआ और बिलटेकरी तालाब में जाकर समाप्त हुआ और लोगों में दिखा खुशी का माहौल और पूरे जिले में मां दुर्गा के आने से श्रद्धालुओं में एक अलग खुशी का उमंग देखा गया
