
कोरबा/बाल्को:- पूर्व बालकों कर्मी टी पी राठौर के पुत्र एवं वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद तरुण राठौर के बडे भाई हेमंत राठौर उम्र 35 का आज बाल्को हॉस्पिटल में दुखद निधन हो गया इस दुखद समाचार को सुनकर परिवार में शौक का मातम छा गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह अचानक से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे सॉस लेने में तकलीफ होने लगी थी हॉस्पिटल में इलाज दौरान ह्र्दयघात से उनकी मृत्यु होगई, आज वो पूरे परिवार को छोड़कर चले गए जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम सेक्टर-5 में किया गया l
