Home Uncategorized शासकीय महाविद्यालय दीपका ने करोना बचाओ व टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

शासकीय महाविद्यालय दीपका ने करोना बचाओ व टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

390
0

शासकीय महाविद्यालय दीपका ने कोरोना बचाव व टीकाकरण जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्य क्रम में महाविद्यालय की कार्य क्रम अधिकारी डॉ.ममता ठाकुर ने कक्षा 6 वीं डीएवी स्कूल की छात्रा कु . अनुष्का राठौर को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया । आयोजन का उद्देश्य बच्चे बच्चे मे कोरोना टीकाकरण जागृति फैसला है । अनुष्का ने बहुत ही समझदारी से व्याख्यान में टीकाकरण व आहार से संबंधित पहलूओं को प्रस्तुत किया।अनुष्का की इस साहस व समझदारी देख महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . शिखा शर्मा ने सराहना की । हम महाविद्यालयिन परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here