। छत्तीसगढ़ में केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है। आज फिर महंगाई को लेकर रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।दोपहर 12 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता एक बार फिर केंद्र की नीतियों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ बयान देंगे।उल्लेखनीय है कि शनिवार को कांग्रेस नेता ने प्रदर्शन किया था। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के पास बैठकर धरना दिया। वहीं आज बढ़ती महंगाई को लेकर फिर से मीडिया से चर्चा करेंगे।
