Home State अनुकंपा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा युवक

अनुकंपा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा युवक

879
0

ग्राम रेंकी निवासी देवेंद्र पटेल पिछले 2 सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहा है| ज्ञात हो कि उसके पिताजी स्वर्गीय विष्णु कुमार पटेल सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग 3 शासकीय प्राथमिक ललमटियापारा रेंकी विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में सेवारत थे,उसकी आकस्मिक मृत्यु 17.11.2014 को हो गई थी, चूंकि उसके आश्रित पुत्र देवेंद्र कुमार पटेल उस समय नाबालिग थे| जब देवेंद्र कुमार पटेल बालिग हुए तो उन्होंने अपने अनुकंपा नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को 04.09.2020 को आवेदन प्रस्तुत किया, चूंकि आज दिनांक तक देवेंद्र कुमार पटेल अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे हैं,उन्होंने जिला संचालक महोदय लोक शिक्षण संचनालय रायपुर को पत्र लिखकर भी इस मामले में अवगत कराया है,इसकी प्रतिलिपि उसने माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन,माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय, माननीय कलेक्टर महोदया कोरबा के साथ-साथ विधायक महोदय कटघोरा को भी अवगत कराया है चूंकि अभी तक उसको आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है, ज्ञात हो कि देवेंद्र पटेल के घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है इसलिए उन्हें घर परिवार चलाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है| उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया से आग्रह किया है कि इस खबर को प्रसारित करें जिससे यह मामला प्रशासन की नजर में आ सके और उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here