
दीपका-गेवरा :- नगर पालिका परिषद में जारी तनातनी कम होता नही दिख रहा है । सोमवार की सुबह भी भाजपा नेताओं ने सीएमओ नगर पालिका परिषद दीपका को पत्र लिखकर निर्माण शाखा से एक कर्मचारी को हटाए जाने की मांग की है । भाजपा पार्षदों के इस रवैय्ये पर काँग्रेस पार्षद गया प्रसाद चंद्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अधिक पार्षद होने के बावजूद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव हारने उसके बाद आम बजट व पीआईसी के भी एजेंडों के पास हो जाने के कारण भाजपा के सभी पार्षद अत्यंत निराश हैं एवं इसी वजह से वे कर्मचारियों को परेशान करने जैसी हरकत पर उतर आए हैं । संख्या बल ज्यादा होने के बाद भी भाजपा एवं समर्थक पार्षदों ने काँग्रेस की विचारधारा पर भरोसा जताया है जिसका नतीजा है कि काँग्रेस के पार्षदों की संख्या पालिका-सदन में कम होने के बावजूद आम बजट व पीआईसी के एजेंडे समय समय पर पूर्ण बहुमत से पास होते आये हैं ।
उन्होंने आगे लिखा कि विषया-पात्र कर्मचारी अनीश मोहम्मद भाजपा के पूरे 15 साल इसी कार्यालय में रहे हैं जिसमे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों भाजपा के थे , राज्य में भाजपा की सरकार थी , 5 साल सांसद भाजपा के थे , 5 साल विधायक भी भाजपा के थे उस समय क्या ये भाजपा के पार्षद सोए हुए थे एवं उस समय उक्त कर्मचारी में कोई दोष नजर क्यों नही आ रहा था ? अब जब उनके हाथ से सत्ता चली गई है तो जन-हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं । दीपका की जनता भाजपा के पूरे दोहरे चाल चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है ।
काँग्रेस के पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप सिंह का कहना है कि इनके कार्यकाल के 15 साल में भी अनीश मोहम्मद कार्यरत थे ऐसे में इन दो सालों में ऐसा क्या हो गया कि उनको हटाये जाने की मांग की जा रही है ।
काँग्रेस नेताओं की बात एक हद तक सही भी नज़र आती है अनीश मोहम्मद के खिलाफ अगर भाजपा पार्षदों के पास अनियमितता के कुछ सबूत हैं तो उनको अपने शिकायत पत्र में शामिल करना चाहिए एवं उस के आधार पर कार्यवाही करने के लिए उचित फोरम पर जाना चाहिए ।
