

कोरबा।दीपका थाना प्रभारी हरीश चंद्र दांडेकर को यातायात प्रभारी बनाया गया कुसमुंडा थाना प्रभारी सनत सोनवानी को केंद्र कोरबा स्थानांतरित किया गया है अब दीपका के नए थाना प्रभारी अविनाश सिंह होंगे
दीपका थाना प्रभारी हरीश चंद्र दांडेकर का आज पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा जारी आदेश में स्थानांतरण करते हुए उन्हें कोरबा यातायात प्रभारी बनाया गया और उनके स्थान पर दीपका थाना प्रभारी के रूप में अविनाश सिंह को पदस्थ किया गया है उल्लेखनीय है कि दीपका थाना प्रभारी के रूप में अविनाश सिंह पूर्व में भी अल्प समय के लिए पदस्थ किए गए थे जिन्हें बाद में कटघोरा थाना प्रभारी बनाया गया था और उनके स्थान पर हरीश तानडेकर को पदस्थ किया गया था।सनत सोनवानी भी कुसमुंडा से पहले दीपका में राह चुके है। अन्य पुलिस कर्मियों एवम अधिकारियो की सूची संलग्न है।