Home Politics देवरी के गौठान से ग्राम्य सुराजी योजना रोका-छेका का आगाज, क्षेत्रीय विधायक...

देवरी के गौठान से ग्राम्य सुराजी योजना रोका-छेका का आगाज, क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कवर ने बताया “यह छत्तीसगढ़ियों की पुरानी, पेशेवर परंपरा अब भी प्रासंगिक है

503
0

फसल और मवेशियों की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से सृजित सुराजी ग्राम योजनांतर्गत विकासखण्ड स्तरीय टोका – छेका योजना ‘ का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया . क्षेत्रीय विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम कँवर , जिला कलेक्टर रानू साहू व जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार की मौजूदगी में टोका – छेका से जुड़ा यह कार्यक्रम कटघोटा जनपद पंचायत के ग्राम देवरी ( कोराई ) स्थित गौठान में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक व जिला क्लेक्टर रानू साहू के द्वारा गौवंश की विधिवत पूजा – अर्चना की गई गायों को चारा , गुड़ खिलाया गया सभी अतिथियों ने महिला समितियों व समूहों के उत्पाद स्टॉल का बिक्री से निरीक्षण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया . जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने इस अवसर पर गौठान में पौधरोपण करते हुए प्रकृति के संवर्धन , संरक्षण का भी संदेश दिया साथ ही विभिन्न ग्रामीण हितग्राहियों को शासन की ओर से उपकरण यंत्रों का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोषी दीवान, विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, रामशरण कंवर,मुकेश कंवर एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here