Home Uncategorized घरेलू विवाद से परेशान महिला अपने दो बच्चे के साथ नहर में...

घरेलू विवाद से परेशान महिला अपने दो बच्चे के साथ नहर में कूदने जा रही थी 112 की टीम ने बचाई जान

338
0

कोरबा :-चेहरे पर जगह जगह सूजन , आंखों के नीचे काले घेरे , हाथों में 2 छोटे भूखे प्यासे बच्चों का हाथ , जिन्हें लेकर महिला कोरबा के रातखार बायपास में देर शाम अंधेरे में नहर की ओर जा रही थी , वहा से गुजर रहे इंद्रजीत नामक ने कुछ देर पहले ही सड़क पर महिला और उसके पति का जोरदार विवाद होते देखा था , विवाद के बाद जिस तरह महिला तेजी से नहर की ओर बढ़ रही थी , इंद्रजीत को कुछ अनहोनी की आशंका हुई उसने 112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी । 112 की टीम सूचना मिलते ही ततकाल मौके पर पँहुची और देखा कि बरसात की वजह से लबालब पानी से भरे नहर में एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ नहर उतर रही है । जिसे 112 में तैनात कोतवाली थाना आरक्षक टुकेश यादव ( 727 ) , राकेश कुमार ( 612 ) एवम चालक सतपाल सिंह ( जस्सू ) के द्वारा बचाया गया । महिला से बातचीत करने पर उसने उन्हें बताया कि उसके पति से आये दिन लड़ाई झगड़ा होता है जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया । जवानों द्वारा महिला को समझाइश देकर उसे उसके घर सुरक्षित छोड़ दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here