
कोरबा :-चेहरे पर जगह जगह सूजन , आंखों के नीचे काले घेरे , हाथों में 2 छोटे भूखे प्यासे बच्चों का हाथ , जिन्हें लेकर महिला कोरबा के रातखार बायपास में देर शाम अंधेरे में नहर की ओर जा रही थी , वहा से गुजर रहे इंद्रजीत नामक ने कुछ देर पहले ही सड़क पर महिला और उसके पति का जोरदार विवाद होते देखा था , विवाद के बाद जिस तरह महिला तेजी से नहर की ओर बढ़ रही थी , इंद्रजीत को कुछ अनहोनी की आशंका हुई उसने 112 को कॉल कर इसकी जानकारी दी । 112 की टीम सूचना मिलते ही ततकाल मौके पर पँहुची और देखा कि बरसात की वजह से लबालब पानी से भरे नहर में एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ नहर उतर रही है । जिसे 112 में तैनात कोतवाली थाना आरक्षक टुकेश यादव ( 727 ) , राकेश कुमार ( 612 ) एवम चालक सतपाल सिंह ( जस्सू ) के द्वारा बचाया गया । महिला से बातचीत करने पर उसने उन्हें बताया कि उसके पति से आये दिन लड़ाई झगड़ा होता है जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया । जवानों द्वारा महिला को समझाइश देकर उसे उसके घर सुरक्षित छोड़ दिया गया ।
