
आज दिनाँक 7/08/2021 को बजरंग चौक दीपका में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यातायात एवं सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगो को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को बताया गया एवं गुलाब का फूल दे के लोगो को जागरूक किया गया। यह पूरा अभियान शशि भूषण सोनी सर (नायब तहसीलदार दीपका), अविनाश सिंह सर (थाना प्रभारी दीपका) के मार्गदर्शन में होप फाउंडेशन के द्वारा किया गया।
कोरबा जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगो को जागरूक किया गया एवं मास्क का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में होप फाउंडेशन के संस्थापक तनवीर अहमद जी, अभिषेक चरण, अब्दुल रहमान, बालेन्द्र सिंह, तरुण नायर, यशवंत साहू, सुखबीर सिंह,भरत मिश्रा,नोभित साहू, खगेश बरेठ, कमलेश प्रजापति, अनुराग पांडेय, साहिल खान,जय सोनी, लक्की अहमद की अहम भूमिका रही।

