Home Politics भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल- चैतमा की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न जिसमे...

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल- चैतमा की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न जिसमे जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुप यादव जी मुख्य रुप से हुए उपस्थित

366
0

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चैतमा की प्रथम कार्यसमिति बैठक चैतमा मंडल में संपन्न हुई,बैठक के पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री अनुप यादव जी के आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री अनुप यादव जी को कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष विजय श्याम महामंत्री ब्रिजेश यादव जी,मिथुन कुमार , उपाध्यक्ष कैलाश उइके योगेश संदीप मंत्री संतोष ,गनी, विजय ,एवं समस्त कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया, बैठक के दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री अनुप यादव जी ने क्षेत्र में संगठन की संरचना एवं बूथ शक्ति केंद्र स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने युवा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया,कार्यक्रम में धर्मांतरण का मुद्दा प्रमुख रहा जिस तरह से प्रदेश सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण का विषय लगातार सामने आ रहा है इस विषय को भाजयुमो ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी करने सहित धर्मांतरण का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है,साथ ही युवा बेरोजगारों के लिए आगामी तय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई संगठन द्वारा आगामी 9 से 18 अगस्त तक युवा चौपाल लगाकर युवा बेरोजगारों से फॉर्म भराया जाएगा एवं जल्द ही उक्त फॉर्म के साथ भाजयुमो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए युवा बेरोजगारों को भत्ता प्रदान करने ज्ञापन सौंपेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here