
रायपुर । छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के लिए शनिवार को दिल्ली में इंटरव्यू है। जल्द ही राज्य को एनएसयूआई का नया अध्यक्ष मिल जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के लिए 10 दावेदारों को दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंटरव्यू लेंगे। सालों बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होंगे।

एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि कार्यों के आधार पर नामों को फाइनल किया गया है। इन्हें दिल्ली में इंटरव्यू के लिए दिल्ली स्थित संगठन कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।
