Home Politics अपने किए हुए कार्यों को आज भी गति प्रदान कर रहे पूर्व...

अपने किए हुए कार्यों को आज भी गति प्रदान कर रहे पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव लखन देवांगन, कटघोरा में यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण

396
0

छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव रहे कटघोरा के पूर्व विधायक लखन देवांगन ने कटघोरा तहसील चौक के पास यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया लायंस क्लब कटघोरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में 5 लाख की लागत से खनिज न्यास मद से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ है जिसका लोकार्पण कार्यक्रम लायंस क्लब कटघोरा द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए लखन देवांगन ने कहा कि कटघोरा विधानसभा को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया कटघोरा नगर पालिका अंतर्गत कटघोरा में 14 करोड़ की लागत से जल आवर्धन का कार्य,कटघोरा बायपास मार्ग कटघोरा गौरव पथ मार्ग लगभग 8 करोड, कटघोरा में नाला निर्माण 5 करोड़ की लागत, राधा सागर तालाब का सुंदरीकरण 95 लाख कटघोरा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एक करोड़ की लागत से साथ ही सीसी रोड सामुदायिक भवन मंच निर्माण भवन निर्माण

52 करोड़ की लागत से जवाली चाकाबुडा मार्ग बांकीमोंगरा में अरबों रुपए की लागत से जल आवर्धन कार्य सहित पूरे कटघोरा विधानसभा में लगभग 18 से 20 अरब के विभिन्न विकास कार्य से विधानसभा को पूरे छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रतन मित्तल ने भी नगर वासियों को संबोधित किया इस अवसर पर लायंस क्लब के लायन जयप्रकाश अग्रवाल राजेन तिवारी बसंत मिश्रा दीपक गर्ग लायन अजय धनोदिया प्रदीप पांडे मंडल अध्यक्ष अनु दुबे महामंत्री राजेंद्र टंडन अभिषेक गर्ग जिला महामंत्री पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल राधेश्याम पटेल राघवेंद्र बघेल राकेश पांडे मनोज नायडू टीकम राजपाल युवा मोर्चा अध्यक्ष समजीत सिंह महिला मोर्चा मंडल उमा शुक्ला स्नेह लता पटेल गायत्री श्रीवास्तव उत्तरा चौहान द्रोपति देवांगन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here