Home Uncategorized अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थिएटर में भगदड़ से मौत के...

अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, संध्या थिएटर में भगदड़ से मौत के मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

64
0

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जून को हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिली है. मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी है. पुलिस ने एक्टर को आज सुबह ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर चली गई थी. संध्या थिएटर भगदड़ मामले 32 साल की एक महिला की मौत हो गई थी.

हाई कोर्ट की ओर से फैसला ऐसे समय में आया है जब भगदड़ मामले में निचली अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, अब हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है.

4 दिसंबर को संध्या थिएटर में मची थी भगदड़

चार दिसंबर को ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2′ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल हो गए थे. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था.

एक तरफ पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया तो दूसरी ओर उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर अर्जेंट हियरिंग की मांग की थी. अब अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया है.

गिरफ्तारी और जमानत के बाद भावुक हुए अल्लू अर्जुन

संध्या थिएटर केस मामले में पहले गिरफ्तारी फिर हाई कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन भावुक नजर आए. पुलिस की गाड़ी में बैठकर कोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन काफी भावुक नजर आए. उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का कई विपक्षी पार्टियां और दिग्गज नेताओं ने विरोध भी किया था. विपक्षी नेताओं ने कहा कि भगदड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस के एक्शन पर सवाल उठा रहे थे.

पूर्व सीएम ने गिरफ्तारी को बताया गलत

पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन भगदड़ में शामिल नहीं थे, ऐसे में उनके खिलाफ आपराधिक मामला बनाना और उन्हें गिरफ्तार करना स्वीकार्य नहीं है. मैं गिरफ्तारी की निंदा करता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here