
एनसीबी ने अनन्या पांडे के घर गुरुवार को छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी आर्यन खान के केस से जुड़ी हो सकती है। अनन्या को एनसीबी (NCB) ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। सिर्फ इतना ही नहीं एनसीबी की टीम शाहरुख खान के बंगले मन्नत पर भी पहुंची है। शाहरुख आज आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल गए थे।
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अनन्या पांडे का नाम एक व्हाट्सअप चैट में सामने आया है जिसमें आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी (NCB) की टीम को अनन्या पांडे के घर से एक बैग ले जाते भी देखा गया है। अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि जब टीम उनके घर पहुंची तो उस वक्त अनन्या घर में मौजूद थीं या नहीं। साथ ही इस पर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है कि अनन्या के घर एनसीबी की टीम का पहुंचना आर्यन खान से संबंधित है या नहीं।
शाहरुख के बंगले में पहुंची टीम
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के घर एनसीबी (NCB) के अधिकारी नोटिस देने गए। इस नोटिस में लिखा है कि अगर आर्यन खान के पास किसी भी प्रकार का और कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो उसे एनसीबी को सौंप दें। शाहरुख के घर एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह गए हैं। उनके मुताबिक जांच से जुड़ा हुआ कुछ पेपर वर्क रह गया था, जसे वह पूरा कर रहे हैं।
एनसीबी (NCB) जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, ‘एनसीबी की टीम शाहरुख के घर सिर्फ कुछ जरूरी कागजात लेने गई थी जो आर्यन खान से संबंधित हैं। शाहरुख खान के घर मन्नत में कोई छापेमारी नहीं की गई है’।


