
गेवरा दीपका न्यूज़:- एसईसीएल की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा क्षेत्र के एक कर्मचारी की धारदार हथियार से उनके ही आवास में बीती रात हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी जगजीवन राम (35) वर्ष को उनके ही ऊर्जा नगर कॉलोनी MQ 07 में देर रात लगभग 2:30 बजे अज्ञात हमलावर ने हत्या कर जान ले ली पुलिस को उनके परिजनों ने देर रात 3:00 बजे सूचना दी पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर मामला क्या है जिला पुलिस बल के सहयोग से मामले की विस्तृत जांच की जा रही है इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस भी मौके पर मौजूद होकर थाना प्रभारी दीपका के निरीक्षक अविनाश सिंह ने मुआयना किया खोजी कुत्ता बाघा की मदद से हत्यारा की पहचान करने की कोशिश की गई डॉग स्क्वायड प्रभारी उसे लेकर पहुंचे तब डॉग जंगल की ओर भाग कर वापस आ गया बताया जा रहा है कि यह मामला गंभीर है कॉलोनी वासी दहशत में है क्योंकि ऐसा मामला पहली बार इस इलाके में हुआ है देर रात हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है पड़ोसियों को भी ना ही इस हत्या की चीख-पुकार सुनाई दी और नहीं इस बारे में किसी को खबर लगी पुलिस का शक और संदेह है कि कोई जान पहचान का व्यक्ति ही इस गंभीर घटना को अंजाम दिया है बहराल देखना है कि पुलिस इस जांच में हत्यारे को पकड़ पाती है या खाली हाथ बैठी रहती है इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी को थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है

