Home Uncategorized एसईसीएल दीपक खदान के अंदर कोयला लिफ्टर एवं डंपर ऑपरेटर के बीच...

एसईसीएल दीपक खदान के अंदर कोयला लिफ्टर एवं डंपर ऑपरेटर के बीच कोयला गिराने को लेकर और पैसे को लेकर हुआ विवाद एवं चाकूबाजी देखिए पूरा मामला

639
0

एसईसीएल की दीपका खदान के स्टॉक में पिछली रात 2:30 बजे चाकूबाजी हो गई । इस घटना में लिफ्टर कुणाल सिंह घायल हो गया। उसे एसईसीएल के गेवरा स्थित एनसीएच में भर्ती कराया गया है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार अच्छी क़्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में दी जाने वाली राशि को लेकर यहां पर डंफर ऑपरेटर धनेश गुरुद्वान और लिफ्टर कुणाल सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इस कदर हुआ कि ऑपरेटर ने अपने पास रखे चाकू से कुणाल पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मामले की जानकारी आसपास में होने पर लोग हरकत में आए और पीड़ित को एनसीएच में भर्ती कराया। यहां बताना जरूरी होगा कि कोल स्टॉक में अच्छी क़्वालिटी का कोयला गिराने के एवज में डंपर ऑपरेटर को 15 सो रुपए लिफ्टर के द्वारा दिए जाते हैं। इसी राशि को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। एसईसीएल के अधिकारियों को ऐसे मामलों की भली-भांति जानकारी है लेकिन वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here