Home Uncategorized कोरबा : सराफा कारोबारियों के साथ हुई चोरी के मामलों में त्वरित...

कोरबा : सराफा कारोबारियों के साथ हुई चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु सराफा एसोसिएशन रायपुर ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को भेजा आभार पत्र

142
0

कोरबा : विगत दिनों विनायक होटल कोरबा में ठहरे हुए सराफा कारोबारी के कार का कांच तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। सराफा कारोबारी द्वारा चौकी रामपुर में मामला दर्ज कराया गया था, मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए टीम बनाकर विवेचना कराया गया, पुलिस द्वारा मामले में शामिल 4 आरोपियों सहित चोरी किया गया सम्पूर्ण सामग्री बरामद कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में आरोपीगण को गिरफ्तार चोरी गए मश्रुका के शत प्रतिशत बरामदगी किए जाने के कारण सराफा एसोसिएशन रायपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र भेजकर आभार प्रकट किया गया है, साथ ही इस अपराधिक प्रकरण के खूलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here