
आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के हरदी बाजार मंडल मुड़ापार शक्ति केंद्र धतूरा एवं मुड़ापार में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना के तहत विस्तारक के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री दीपक जायसवाल छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट एवं निकम्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ एवं उनकी वादाखिलाफी को मुड़ापार एवं धतूरा बूथ में महिला स्व सहायता समूह व ग्राम वासियों को बताया। तथा केंद्र एवं पूर्वर्ती भाजपा के 15 साल के उपलब्धियों को गिनाया। कांग्रेस सरकार के खिलाफ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ नहीं किया रेडी टू ईट में लाखों महिलाओं का रोजगार छीना। शराबबंदी का वादा कर घर-घर शराब पहुंचाया। गरीबों का आवाज छीना। 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार भी नहीं दिया और बेरोजगारी भत्ता भी नहीं। ये सरकार केवल भ्रष्टाचार कमीशन खोरी गांजा तस्करी भू माफिया रेत तस्करी जैसे कार्यों में लिप्त है। सरकारी संरक्षण में हर तरह के अपराध कांग्रेस सरकार में देखा जा रहा है। इस अवसर पर रेशम लाल चंद्रा धतूरा भूत अध्यक्ष अमरनाथ कौशिक सचिव कमल किशोर राम प्रसाद वर्मा कोमल प्रसाद पांडे बहादुर लाल यादव हरप्रसाद गंगाराम महिला स्व सहायता समूह से कलाबाई कौशिक ममता बाई देवती बाई गंगोत्री बाई पुष्पा बाई सहित अन्य उपस्थित थे।
