
नगर पालिका परिषद दीपका में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अनीस मेमन को लेकर नगर पालिका परिषद दीपका में काफी वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है कल भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल नगर पालिका परिषद के निर्माण शाखा को देख रहे मोहम्मद अनीश मेमन को मूल पद में लौटाने की मांग करने से संबंधित एक ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपा इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से एक विवादित बयान जारी करते हुए पार्षद गया प्रसाद चंद्रा ने भाजपा पार्षदों पर निराशा एवं हताशा का आरोप लगाया जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ना तो निराश है ना तो हताश है और दीपका नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेंगे और मोहम्मद अनीश मेमन को निर्माण शाखा से हटाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिस तरह से नगरपालिका में लूट और भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है वह दीपका वासियों के हित में नहीं है जिसे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बर्दाश्त नहीं करेंगे श्री यादव ने कहा कि जो लोग पार्षद की टिकट मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी के और हमारे स्वयं के दरवाजे पर नाक रगड़ रहे थे लेकिन उनके आचरण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट क्या पार्टी में प्रवेश तक नहीं दिया ऐसे लोग दुर्घटना बस चुनाव जीत गए और पार्षद बन गए जिनको अच्छे और बुरे का ज्ञान नहीं है ऐसे भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दे रहे हैं निश्चित रूप से उनके लिए दुर्भाग्य की बात है फिर भी नगर पालिका दीपका में पूरी गंभीरता के साथ भारतीय जनता पार्टी के पार्षद लड़ाई को जारी रखेंगे और भ्रष्ट कर्मचारी एवं अधिकारी को नगर पालिका में लूट खसोट नहीं करने देंगे।।
