
नगरपालिका दीपिका में पूर्व को शुक्रवार सप्ताह साप्ताहिक अवकाश रहता था परन्तु कोरोना काल में सम्पूर्ण कोरबा जिले में मंगलवार अवकाश घोषित होने के कारण नगरपालिका दीपिका में भी मंगलवार बंद कर दिया गया था चूंकि कोरबा जिला मंगलवार साप्ताहिक अवकाश से मुक्त हो चुका है
इसी बीच दीपिका के व्यापारीगणों ने श्रम विभाग को ज्ञापन सौंपा था जिसे श्रम विभाग ने मंजूरी दे दी है . नगरपालिका परिषद दीपका द्वारा एलाउंस कर नगरवासियों को इसकी जानकारी प्रदान करा रही है
