Home Uncategorized दीपका नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर गरबा नृत्य का किया...

दीपका नगर पालिका अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर गरबा नृत्य का किया शुभारंभ

403
0

नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान दीपका गेवरा क्षेत्र के समस्त दुर्गा पंडाल एवं मंदिर में भ्रमण कर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रही हैं साथ ही श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व में किसी भी प्रकार की समस्या साफ-सफाई ,यातायात व्यवस्था या किसी भी प्रकार के पंडाल एवं मंदिर के आसपास समस्या होने पर नगर पालिका में सूचना देने पर तत्काल समस्या का समाधान व्यवस्था की जा रही है यह जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष ने दी । मां दीपेश्वरी मंदिर आजाद चौक दीपका कॉलोनी, मां समलाई मंदिर दीपका बस्ती, दुर्गा पंडाल आजाद चौक मे माता की दर्शन कर आशीर्वाद लिया । उर्जा नगर दुर्गा पंडाल महिला मंडल द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सन्तोषी दीवान द्वारा माता की पूजा अर्चना कर गरबा नित्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर में समाज की सभी सम्मानीय माताएँ ,बहने सभी सम्मानीय वरिष्ठ जन ,समाज के सभी युवा और बच्चों ने गरबे का आनंद लिया और माता की आराधना किया। ऊर्जानगर दुर्गा उत्सव समिती के सभी सम्मानीय पदाधिकारी गण और सभी सम्मानीय सदस्यों ने आयोजन में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here