Home Uncategorized दीपका स्थित ग्राम तिवरता में हुआ रोड हादसा एक की मौत बाइक...

दीपका स्थित ग्राम तिवरता में हुआ रोड हादसा एक की मौत बाइक एवं कैंपर में हुआ टक्कर

398
0

दीपका। तिवरता मेन रोड में कल मध्यान्ह अज्ञात कैम्पर पिकअप ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कि बाइक चला रहे नाना की हादसे में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी नाती एवं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम करतली निवासी रामप्रसाद यादव उम्र 65 पिता बैसाखू यादव अपने भतीजा रामरतन यादव उम्र 22 तथा नाती अविनाश उम्र 4 वर्ष को बाइक में लेकर जा रहा था। कल दोपहर तिवरता के पास मेन रोड में अज्ञात कैम्पर पिकअप चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए पाली स्थित निजी चिकित्सालय नायक क्लीनिक में ले जाया गया। यहां वृद्ध रामप्रसाद यादव की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों का उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here