दीपका पुलिस ने आज फिर डीजल चोरों पर बड़ी कार्रवाई की है।दो बोलेरो वाहन सहित 11लोगों को गिरफ्तार किया है।2030लीटर डीजल पकड़ा है जिसकी कीमत 2लाख अनुमानित बताया जा रहा है
दीपका में बीते रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से 11 डीजल चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने CG 12 BE 1156 और CG 12 BN 4146 नंबर के दो वाहनों को लगभग 2500 लीटर डीजल के साथ जब्त किया है और मामले में 11 चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल करवाया है ।