
वार्ड क्रमांक 18 में पानी की समस्या देखते हुए जनता की मांग पर वार्ड पार्षद हर्षित देवी राजपुत ने पार्षद निधि से बोर उत्खनन के लिए राशि से आज नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान जी द्वारा पूजा अर्चना करा गया एवम साथ में विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, पूर्व पार्षद उत्तम दुबे एवम वार्ड वासी उपस्थित थे।