
छत्तीसगढ का प्रथम लोक पर्व हरेली का त्योहार नगर पालिका दीपका द्वारा नागिन झोरकी स्थित एसआरएलएम सेंटर में स्वच्छता दीदियों के बीच कटघोरा विधानसभा के विधायक पुरषोत्तम कंवर जी के मुख्य अतिथि एवम नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के अध्यक्षता मे विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री तनवीर अहमद,विधायक प्रतिनिधि विशाल शुक्ला, रामशरण कंवर, पार्षद रामकुमार कंवर,गया प्रसाद चंद्रा हरिनारायण यादव, केदार सिंह,संगीता साहू, अफजलअली की उपस्थिति में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक श्री पुरषोत्तम कँवर जी द्वारा गेड़ी, नागर का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की । स्वच्छता दीदियों के बीच गेड़ी, कुर्सी दौर, नारियल फेक,और भी बहोत सारे खेल आयोजन किया गया, विधायक जी द्वारा उद्बोधन में कहां की नगर पालिका द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक हरेली पर्व पर स्वच्छता दीदियों के बीच जो खेल का आयोजन किया गया निश्चित रूप से यह अच्छा आयोजन है निश्चित रूप से ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए और मुख्यनगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर एवम न. पा. के कर्मचारी इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं आगे भी ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे अपने कार्य क्षेत्र में काम करने के साथ मनोरंजन भी हो और कार्यक्रम का आयोजन के साथ वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तम दुबे, इफ्तिखार अली, मार्शल एंथोनी, लाला साहू, विक्की राज एवम नगर पालिका के कर्मचारियो की गरिमामय उपस्तिथि में संपन्न हुआ

