Home Politics बेहद खास दिन 5 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बरपाली...

बेहद खास दिन 5 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बरपाली की प्रथम कार्यसमिति की बैठक संपन्न l

309
0

5 अगस्त को एतिहासिक फैसले लिए गये थे, आज ही के दिन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का भूमि पूजन किया गया था, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया था, ट्रिपल तलाक जैसे कानून का एलान किया गया था और आज ही 5 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा बरपाली मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक ग्राम पंचायत बरपाली स्थित अटल समरसता भवन में संपन्न हुई जो की बेहद खास है, इसमें मुख्य रूप से बरपाली मंडल प्रभारी बृजेश यादव जी उपस्थित थे, जिसमें मुख्य रूप से किशन अग्रवाल जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सहकारिता प्रकोष्ठ,रामनारायण सराफ जी विधायक प्रतिनिधि, प्रदीप पटेल जी मण्डल अध्यक्ष बरपाली,झामलाल साहू जी जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, प्रवीण उपाध्याय जी जिला प्रशिक्षण प्रमुख,अरविंद पटेल जी सोशल मीडिया प्रभारी,मण्डल उपाध्यक्ष मालिक राम राजवाड़े जी , रमेश मन्नेवार जी जिला विशेष आमंत्रित सदस्य, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि साहू, मण्डल महामंत्री द्वय संजु वैष्णव, नवीन देवांगन, मण्डल उपाध्यक्ष सुख सिंह, विकास निर्मलकर, रामायण राजवाड़े, राकेश पाण्डेय, मिडीया प्रभारी नीलकमल पटेल, प्रशिक्षण प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला, प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष राठौर , मंत्री राकेश श्रीवास ,सोशल मीडिया प्रभारी ओमशंकर साहू,प्रचार प्रसार प्रमुख विक्रांत सिंह , विशेष आमंत्रित सदस्य शंकर दयाल राजवाड़े, रामेश्वर दास, शिवनारायण यादव, दिनेश पोर्ते, प्रमोद यादव, कृष्णा साहू एवं युवा मोर्चा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे कार्यक्रम प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद,

भारत माता, दिनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्प माला नारियल अर्पण किया गया जिसके पश्चात मण्डल अध्यक्ष द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया स्वागत उद्बोधन के पश्चात अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं भगवा गमछे के साथ किया  गया स्वागत के पश्चात अतिथियों द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को उद्बोधन दिया गया जिसमें मंडल प्रभारी बृजेश यादव ने भाजपा से क्यों जुड़े और किस कारण जोड़े भाजपा हमें और देश को क्या दे रही है यह बात कही गई  साथ ही साथ धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा युवा मोर्चा ने गंभीरता लेते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी करने एवं धर्मांतरण पर पुरजोर विरोध करने की बात कही गई युवा बेरोजगारों के लिए आगामी तय कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई संगठन द्वारा आगामी 8 से 18 अगस्त तक युवा चौपाल लगाकर युवा बेरोजगारों से फार्म भराया जाएगा एवं जल्द ही उक्त कार्यक्रम के साथ युवा मोर्चा कलेक्टर घेराव करते हुए युवा बेरोजगारों को भत्ता प्रदान करने ज्ञापन सौंपा जाएगा बृजेश यादव द्वारा यह भी कहा गया कि हमको अपने मंडल स्तर पर मजबूती से कार्य करना है जिसके पश्चात मंडल उपाध्यक्ष सुख सिंह द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ,कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री संजु वैष्णव द्वारा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here