Home Politics भाजयुमो के विभिन्न मंडल अध्यक्षों ने जिला महामंत्री अनुप यादव के समक्ष...

भाजयुमो के विभिन्न मंडल अध्यक्षों ने जिला महामंत्री अनुप यादव के समक्ष जमा की बेरोजगारी फ़ार्म

968
0

कटघोरा मंडल,पोणी उपरोडा मंडल,पसान मंडल,चोटिया मंडल ने जमा किये 3500 से अधिक फ़ार्म

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हर मंडल में जनआक्रोश, युवा मोर्चा के बड़े आंदोलन की तैयारी

आज दिनांक 02.09.2021 को, मैं हूं बेरोजगार-रोजगार दो छत्तीसगढ़ सरकार का कटघोरा मंडल भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष समजीत सिंग एवं मंडल महामंत्री जय गर्ग द्वारा 1100+ फ़ार्म, पसान मंडल अध्यक्ष हिमांशु तिवारी, महामंत्री एवं उनकी टीम द्वारा 1000 फ़ार्म, पोणी उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष मनोज डीक्सेना,महामंत्री एवं उनकी टीम द्वारा 1000 फ़ार्म एवं चोटिया मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राज, महामंत्री एवं उनकी टीम द्वारा 500 फ़ार्म को आज भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा अध्यक्ष राजीव सिंह जी जिला कोरबा महामंत्री भैया संतोष देवांगन जी ,तिकेश्वर राठीया जी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनूप यादव जी को सौंपा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here